रीढ़ की हड्डी (Your Stand) Blog, Books short एक तरह से देखे तो उसका ये सब मुख्य स्टैंड उसके जीवन के केंद्र बिंदु की तरह है। जो हमेशा अडिग और अमिट रहता है। उसके आसपास के लोग उस केंद्रबिंदु के चारों तरफ़ बने हुए वृत की परिधि की तरह होते है। समय समय पर इस वृत की परिधि का आकार घटता बढ़ता रहता है।