आनंद मठ उपन्यास की कहानी

आनंद मठ

आनंद मठ उपन्यास की कहानी 1770 के आस पास हुए सन्यासी विद्रोह के ऊपर आधारित है। 1770 से 1774 में बंगाल में भीषण अकाल आया था। जिसमें बंगाल के लोग दाने दाने के लिए तरसने लगे थे। लोग गाव छोड़ छोड़ के जंगलो की तरफ़ पलायन करने लगे थे।