असुर – एक हारे हुए योद्धा की कहानी (Asura- Novel असुर किताब)
असुर किताब -रावण को पुत्री की प्राप्ति होती है। जो रावण को बहुत ही प्यारी थी। लेकिन उसके बारे में भविष्यवाणी की गई कि वो पुत्री रावण और लंका के लिए हमेशा संकट लेकर आएगी। कई लोगों ने सलाह दिया कि उसे मार दिया जाय। परंतु रावण उस बच्ची से बहुत प्यार करता था। उसकी अनुपस्थिति में उसको कोई मार ना दे। इसलिए उस बच्ची को हमेशा साथ में रखता था।यहा तक कि युद्ध करने जाता था तब भी।